Chaibasa News : जुआ अड्डा पर छापा, एक बोलेरो, 31 बाइक व नकद जब्त, 10 गिरफ्तार
पुलिस ने केंदुझर (ओडिशा) जिले के बामेबारी थाना के गुरबेड़ा गांव में गुरुवार को गैर-कानूनी मुर्गी घर पर औचक छापेमारी की.
जैंतगढ़.
पुलिस ने केंदुझर (ओडिशा) जिले के बामेबारी थाना के गुरबेड़ा गांव में गुरुवार को गैर-कानूनी मुर्गी घर पर औचक छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि मुर्गी दुकान की आड़ में जुआ का संचालन किया जा रहा है. वहां शराब और जुआ खुले में चलता है. पुलिस ने मौके से एक बोलेरो, 31 बाइक, 5 मोबाइल फोन और 13,960 रुपये कैश और जुआ का सामान जब्त किया. वहीं, 10 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार बीती शाम को बामेबारी पुलिस को गुरबेड़ा गांव में गैर-कानूनी मुर्गी घर और जुआ के बारे में जानकारी मिलने के बाद, बामेबारी आईआईसी केतन भोई और उनकी टीम ने वहां छापा मारा. अचानक पुलिस को देखकर वहां मौजूद कई जुआरियों ने गालियां दीं, धमकी दी और पत्थर फेंके. कई जुआरी वहां से भाग निकले, जबकि पुलिस 10 लोगों को पकड़ने में कामयाब रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
