Chaibasa News : जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए
53 व इंटर के लिए 29 केंद्र बनेंगे

पश्चिमी सिंहभूम. परीक्षा केंद्रों में आधारभूत व मूलभूत सुविधा देने का निर्देश

By AKASH | December 5, 2025 10:56 PM

चाईबासा.

जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित रेनू की संयुक्त अध्यक्षता में परीक्षा केंद्र व मूल्यांकन केंद्र के चयन को लेकर बैठक की गयी. मझगांव विधायक प्रतिनिधि, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक, क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य की उपस्थिति में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तत्वावधान में आगामी 3 से 23 फरवरी 2026 तक वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 को लेकर बैठक हुई. विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए सुलभ दूरी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक परीक्षा के 21,564 परीक्षार्थियों के लिए कुल 53 परीक्षा केंद्र और इंटरमीडिएट परीक्षा के 12,318 परीक्षार्थी के लिए 29 परीक्षा केंद्र व 2 मूल्यांकन केंद्र का चयन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी परीक्षा केंद्र पर आधारभूत व मूलभूत सुविधा, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, परीक्षा के संदर्भ में विद्यार्थियों को समय पर सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने समेत अन्य प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है