Chaibasa News : कुहासे से ट्रेनों की रफ्तार धीमी, एक से छह घंटे विलंब से चल रहीं

चक्रधरपुर. स्टेशन पर घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री

By AKASH | December 6, 2025 11:54 PM

चक्रधरपुर.

कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है. इस कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें घंटों देर से चल रही हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल में देर रात व सुबह की ट्रेनें सबसे अधिक कोहरे से प्रभावित हो रही हैं. लोको पायलटों को ट्रेनों को चलाने में परेशानी हो रही है. चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मार्ग पर कोहरे से सामने की वस्तु भी साफ नहीं दिखाई दे रही है. वह अपने विवेक व सतर्कता से ट्रेनों को धीमी गति से चलाने को विवश हैं. कोहरे को देखते हुये रेलवे ने सभी ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस को अनिवार्य कर दिया है.

हमसफर एक्सप्रेस एक दिन बाद चक्रधरपुर पहुंची

शनिवार को दर्जनों एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें 1 से 6 घंटे तक विलंब से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची. हावड़ा से पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन का चक्रधरपुर में निर्धारित समय रात 2.22 बजे है, यह ट्रेन सुबह 8.49 बजे करीब 6 घंटे विलंब से पहुंची. वहीं जबलपुर से सांतरागाछी तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार सुबह 10.25 बजे चक्रधरपुर आती है, यह ट्रेन दूसरे दिन शनिवार की सुबह 6.52 बजे चक्रधरपुर पहुंची. इसके अलावे चक्रधरपुर से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनें 1 से 4 घंटे विलंब से पहुंची. ट्रेनों के देर से चलने की वजह से आम यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है.

मनोहरपुर के सुदूरवर्ती गांव से ट्रेन से सुबह में चक्रधरपुर के लिए चली थी. लोकल ट्रेन लेट जाने के कारण गांव जाने में काफी परेशानी हुई. रास्ते में हाथी का भी भय बना रहता है. रेलवे लोकल ट्रेनों को समय पर पर चलाये. –

करुणा खाखा

, मनोहरपुरमुंबई से चक्रधरपुर के लिए चला था. रेलवे ने अचानक मुंबई में ट्रेन को कैंसिल कर दिया. इसके बाद मैं किसी तरह ट्रेन बदलकर रांची पहुंची. रांची से बस के माध्यम से चक्रधरपुर पहुंचा. यहां से गोइलकेरा के लिए प्रस्थान किया. इससे समय और आर्थिक नुकसान हुआ. –

सादो तैसूम

, गोइलकेरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है