Chaibasa News : पहले नियम की जानकारी दे नप, फिर जमा करेंगे शुल्क
पोड़ाहाट स्टेडियम में ई-रिक्शा चालकों ने बैठक की
30 दिसंबर तक शुल्क जमा करने के फरमान का किया विरोध
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा ई रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 30 दिसंबर तक जमा करने को कहा गया है. टोटो चालक संघ ने इसका विरोध किया है. इसे लेकर रविवार को शहर के पोड़ाहाट स्टेडियम में संघ के अध्यक्ष मंगल सरदार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बताया गया कि चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा 30 दिसंबर तक सभी टोटो चालकों को रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने का निर्देश दिया गया है, अन्यया टोटो चालकों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. टोटो चालकों ने इस विषय पर जिला के सभी जगहों पर पता लगाया.किसी भी जिला में रजिस्ट्रेशन शुल्क लागू नहीं
पड़ोसी जिला सरायकेला- खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला में भी पता चला कि किसी तरह का शुल्क टोटो चालकों द्वारा जमा नहीं किया जा रहा है. झारखंड सरकार द्वारा अलग से रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने का नियम या गाइडलाइन हो तो टोटो चालकों को इस नये नियम की जानकारी दी जाए, अन्यथा रजिस्ट्रेशन शुल्क किसी भी हाल में जमा नहीं किया जायेगा. टोटो चालक संघ के संरक्षक सह झामुमो के केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा ने कहा कि टोटो चालक मोटर नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं. अगर प्रति वर्ष नगर परिषद द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने का नियम है तो समूचे राज्य में यह नियम होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो नगर परिषद हम शुल्क नहीं देंगे. इसके विरोध में एसडीओ, एसडीपीओ एवं चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रशासक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
