Chaibasa News : तसर प्रशिक्षण से बढ़ेगी किसानों की आय
चक्रधरपुर प्रखंड की केरा पंचायत भवन में बुधवार को केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान और केंद्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेरा रेशम, मेरा अभियान’ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड की केरा पंचायत भवन में बुधवार को केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान और केंद्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेरा रेशम, मेरा अभियान’ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय रेशम बोर्ड की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या राजावत, अग्र परियोजना पदाधिकारी प्रदीप महतो, सेवानिवृत्त पर्यवेक्षक आरसी यादव और कार्यक्रम संयोजक मनोज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जागरुकता कार्यक्रम में आए किसानों और ग्रामीणों को तसर वैज्ञानिकों द्वारा केंद्रीय रेशम बोर्ड और राज्य सरकार की नयी तकनीकों की जानकारी दी गयी. डॉ. दिव्या राजावत ने बताया कि ‘मेरा रेशम, मेरा अभिमान’ योजना केंद्र और राज्य सरकार तथा विभिन्न एनजीओ के सहयोग से पूरे देश में चल रही है. इस योजना के तहत किसानों को तसर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि नयी तकनीकें सीधे किसानों तक पहुंचें और उनकी आय में वृद्धि हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि भारत सिल्क प्रोडक्शन में नंबर वन बने. इसके लिए उच्च गुणवत्ता वाला धागा और कपड़ा तैयार करना जरूरी है, जिसे निर्यात कर सरकार को राजस्व प्राप्त हो सके. अग्र परियोजना पदाधिकारी दिलीप महतो ने किसानों को कोकून उत्पादन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बताया कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को रेशम कारोबार से जोड़ा जा रहा है और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कामाख्या प्रधान, ज्योति कुमारी, डॉ. एसपी सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
