Chaibasa News : किसानों ने श्रमदान कर नहर की सफाई की

चक्रधरपुर प्रखंड की सुरबुड़ा पंचायत के द्वारपारम से नगर क्षेत्र के टोकलो रोड तक ब्राह्मणी सिंचाई योजना के तहत करीबन 11 किलोमीटर की सिंचाई नहर का निर्माण कराया गया.

By AKASH | August 12, 2025 12:16 AM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर प्रखंड की सुरबुड़ा पंचायत के द्वारपारम से नगर क्षेत्र के टोकलो रोड तक ब्राह्मणी सिंचाई योजना के तहत करीबन 11 किलोमीटर की सिंचाई नहर का निर्माण कराया गया. लेकिन नहर में मिट्टी जम जाने और झाड़ियां उगने से खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है. इसे देखते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने नहर की सफाई की. सफाई के दौरान नहर में ढाई से तीन फीट तक मिट्टी जमा था. ग्रामीणों ने जेसीबी से मिट्टी निकालने की कोशिश की, पर संभव नहीं हो पाया. सफाई अभियान में शामिल केरा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह हांसदा व सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई ने सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता से संपर्क किया. कनीय अभियंता ने बताया कि विभाग के पास नहर की सफाई के लिए फंड उपलब्ध नहीं है. इसके बाद ग्रामीणों श्रमदान का नहर की सफाई की. श्रमदान करने वालों में बाइपीड़, जारकी व किशनपुर के ग्रामीण शामिल थे. मौके पर तारणी प्रधान, पाण्डु गागराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है