Chaibasa News : अनुसूचित जनजातीय आबादी के सर्वांगीण विकास पर जोर : डीसी
उपायुक्त चंदन कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान की जानकारी दी.
चाईबासा.
उपायुक्त चंदन कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य भारत में अनुसूचित जनजातीय आबादी का सर्वांगीण विकास व कल्याण से जुड़ीं योजनाओं की शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करना है. आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है. प्रत्येक गांव में आदि सेवा केंद्र बनेगा, जिसे वन-स्टॉप सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. इन केंद्रों में विभागीय संपर्क विवरण, योजनाओं की जानकारी व शिकायत निवारण रजिस्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके माध्यम से ग्राम विकास की योजनाएं बनेंगी.योजना की सफलता के लिए तंत्र को मजबूत बनाना जरूरी
उपायुक्त ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए तंत्र को मजबूत बनाना है. प्रशिक्षकों को सक्रिय भूमिका निभानी है. जन जातीय गांवों में योजनाओं में क्रिटिकल गैप को चिह्नित कर शत-प्रतिशत योग्य तक लाभ पहुंचाया जायेगा.विकास में योगदान की शपथ दिलायी
प्रेस ब्रीफिंग के बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया. उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को आदिवासी एवं जनजातीय समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए शपथ दिलायी. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
