Chaibasa News : हाथियों ने सब्जियों को रौंदकर किया बर्बाद

हाथियों ने सब्जियों को रौंदकर किया बर्बाद

By ATUL PATHAK | May 26, 2025 11:27 PM

जैंतगढ़. अहले सुबह 13 हाथियों का झुंड चार घंटे तक क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड कांगिरा नदी पार कर गुमुरिया गांव से लगे खेतों और बागानों में विचरण किया. गुमुरिया में राम पिंगुआ और परेश प्रधान के बागान में लगी सब्जियों को चट कर गये. राम के खेत से भिंडी, झींगे, कुंदरी, बैगन और टमाटर की फसल को बर्बाद कर डाला. इसके बाद मंडल होते हुए कोंडर कोड़ा में जमकर उत्पात मचाया. यहां के एक तालाब में हाथियों ने जमकर मस्ती की. स्नान करने और खेलने के बाद खेतों की ओर निकल गये. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद बासुदेवपुर होते हेंदेबुरु जंगल होते हांडी बंगा, सरस्वती पुर गांवों में विचरण करते हुए जटिया हुडी पहुंचे. हाथियों को देखने और खदेड़ने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है