Chaibasa News: हाथी ने बुजुर्ग महिला को सूंड से उठाकर जमीन पर पटका, मौत

नोवामुंडी के पदापहाड़ के पास हुई घटना, पति गंभीर रूप से घायल

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 8, 2025 12:08 AM

नोवामुंडी.नोवामुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुदी टोली सालीकुटी निवासी लागुरी दंपती पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें बुजुर्ग महिला बुधनी लागुरी (56) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उनके पति सिंगा लागुरी (70) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, सिंगा लागुरी अपने भतीजे बुधराम लागुरी एवं उसकी पत्नी लुंगी लागुरी के साथ पदापहाड़ जा रहे थे. जैसे ही वे पदापहाड़ गांव के सामने पहुंचे, अचानक जंगल की ओर से एक उपद्रवी जंगली हाथी दौड़ते हुए आया और सिंगा तथा बुधनी लागुरी को सूंड से उठाकर कई बार जमीन पर पटका और रौंद दिया.

पदापहाड़ से हाथी भगाने को ग्रामीणों की भीड़ पहुंची

घटना के समय पास ही के गांव पदापहाड़ से हाथी भगाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी वहां पहुंच गयी. इस दौरान बुधराम लागुरी और उसकी पत्नी लुंगी किसी तरह भीड़ के साथ भागकर जान बचाने में सफल रहे. गंभीर रूप से घायल सिंगा और बुधनी को टाटा स्टील की एंबुलेंस से टीएमएच, नोवामुंडी लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही बुधनी लागुरी ने दम तोड़ दिया. वहीं सिंगा लागुरी का इलाज नोवामुंडी अस्पताल के आइसीयू में चल रहा है. घटना की सूचना वन क्षेत्र पदाधिकारी, नोवामुंडी को दे दी गयी है. बताया गया कि सिंगा लागुरी, बुधराम लागुरी और लुंगी लागुरी महुदी सालीकुटी से दीदी के घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है