Chaibasa News : बांग्ला मवि को हर तरह के सहयोग के लिए कटिबद्ध है शिक्षा विभाग : डीएसइ
चाईबासा : एसआर रुंगटा ग्रुप ने नगरपालिका बांग्ला मवि के बच्चों में बांटे स्वेटर
चाईबासा.
एसआर रुंगटा ग्रुप ने शुक्रवार को अमला टोला के वार्ड संख्या 19 स्थित आदर्श नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय के 450 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने किया. उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर प्रदान करने के लिए एसआर रुंगटा ग्रुप का आभार जताया. इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार व सदर चाईबासा के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजेश पासवान भी उपस्थित थे. मौके पर प्राचार्य असीम कुमार सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है. स्वेटर वितरण का यह कार्यक्रम पिछले आठ साल से लगातार जारी है. इसका सारा श्रेय एसआर रुंगटा ग्रुप को जाता है.जल्द शुरू होगा मरम्मत का काम
जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे पिछले साल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. तब से लेकर अब तक इस विद्यालय में अनुशासन के साथ-साथ शैक्षणिक माहौल में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षा विभाग नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय को हर स्तर पर सहयोग करने के लिए कटिबद्ध है. बहुत जल्द मरम्मत का काम शुरू हो जायेगा. इस मौके पर गीतांजलि महतो, सुसाना पूर्ति, सरिता सिंह कुंटिया, मिनाक्षी सहाय, वंदना प्रधान आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
