Chaibasa News : बिल्डिंग प्लान रद्द कर अवैध निर्माण तोड़ें : डीसी
जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में चाईबासा व चक्रधरपुर नगर परिषद से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई.
चाईबासा.
जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में चाईबासा व चक्रधरपुर नगर परिषद से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने चाईबासा नगर परिषद के प्रशासक से एसपीजी मिशन परिसर में निर्माणाधीन भवन प्लान को रद्द करने व अवैध निर्माण तोड़ने का प्रावधान संबंधित अग्रेतर कार्रवाई की जानकारी ली.ठोस कचरा प्रबंधन एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करें
बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन की समीक्षा की गयी. प्रशासक ने बताया कि एजेंसी को बार-बार पत्राचार करने के बाद भी कार्य प्रारंभ करने से संबंधित जवाब नहीं दिया गया. इस पर उपायुक्त ने एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने और नयी एजेंसी का चयन करने का निर्देश दिया. इस दौरान फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा की गयी. बताया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में एजेंसी से डीपीआर मांगा गया है. प्लांट तक जाने के लिए पहुंच पथ के लिए जमीन की आवश्यकता है. उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत कार्य करने का निर्देश दिया.
तालाब जीर्णोद्धार का काम ससमय पूरा करें
बैठक में बताया गया कि लिगेसी वेस्ट में एजेंसी ने काम चालू नहीं किया है. बारिश होने के कारण पूरा स्थल गीला है. माॅनसून समाप्त होने पर अक्तूबर से काम चालू होगा. तालाब जीर्णोद्धार योजना के कार्यों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने ससमय कार्यों का संपादन सुनिश्चित करते हुए संलग्न प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
