Chaibasa News : बीमार छात्र की मौत, लापरवाही के आरोप में छात्रावास का प्रभारी गिरफ्तार

चंपुआ सदर जिले के ओडिशा स्टेट ब्रिगेड स्कूल छात्रावास के एक छात्र की मौत मामले में पुलिस ने वार्डन को गिरफ्तार किया.

By AKASH | August 21, 2025 10:42 PM

जैंतगढ़.

चंपुआ सदर जिले के ओडिशा स्टेट ब्रिगेड स्कूल छात्रावास के एक छात्र की मौत मामले में पुलिस ने वार्डन को गिरफ्तार किया. उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. चंपुआ थाना प्रभारी रमाकांत मुदुली ने बताया कि थाना कांड संख्या 248/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. छात्रावास के प्रभारी मोइलराम कर (45) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बैरिया थाना अंतर्गत फुलकनलाई गांव निवासी है. मंगलवार को चौथी कक्षा के छात्र राज कुमार मुंडा (11) की चंपुआ उपजिला अस्पताल में मौत हो गयी थी. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस संबंध में चंपुआ थाने में लिखित बयान दिया गया था.

मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी

छात्र राज कुमार स्कूल के हॉस्टल में रहता था. मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे सुबह 10:43 बजे चंपुआ अस्पताल लाया गया. यहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दास ने भर्ती करने को कहा. आरोप है कि उसके अभिभावक के पहुंचने में देर होने पर स्कूल के शिक्षक उसे वापस स्कूल लेकर चले गये. यहां उसकी स्थिति और बिगड़ गयी. उसकी हालत खराब होता देख दोपहर 12:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोपहर करीब 2:16 बजे छात्र की मौत हो गयी.

समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत का आरोप

राजकुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें सूचना नहीं दी थी. उसकी हालत गंभीर हो गयी, तो सूचित किया. स्कूल प्रशासन ने उसके इलाज में लापरवाही बरती. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गयी. गौरतलब हो कि बोलानी थाना क्षेत्र के कोहलपिंडुली गांव निवासी बामियान मुंडा के 11 वर्षीय पुत्र राजकुमार मुंडा का नामांकन इसी वर्ष ओडिशा स्टेट ब्रिगेड स्कूल, एनएसी (पोखेडीह, चंपुआ) में चौथी कक्षा में हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है