Chaibasa News : जनता की बात व समस्याएं केवल कांग्रेस समझती है : केशव महतो

आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा की गयी

By ATUL PATHAK | July 20, 2025 11:18 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन अभियान -2025 के तहत रविवार को पिल्लई हॉल में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व झारखंड सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद ने कहा कि 2025 संगठन सृजन का वर्ष है. बैठक में जिला कमेटी ने मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की. कहा गया कि उम्मीद है कि मंडल अध्यक्ष जिम्मेवारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम पंचायत कमेटियों को ज्यादा सशक्त और मजबूत बनाना है. भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को खत्म करना चाहती है. झारखंड के प्रत्येक जिला में संविधान बचाओ रैली को सफल बनाया है. देश में आम जनता की बात व समस्याओं को सिर्फ कांग्रेस समझती है. देश में कोई परिवर्तन ला सकता है, तो वह राहुल गांधी हैं. आज कांग्रेस का नारा है- जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी.

बैठक में पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिमी सिंहभूम जिला पर्यवेक्षक डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचु, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, पूर्वी सिंहभूम नगर कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर, प्रदेश प्रवक्ता रियाजुल अंसारी , पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी, रामाश्रय प्रसाद, वेद प्रकाश मिश्रा , एलबी सिंह , प्रशिक्षक समीर सुंडी , सत्यम सिंह , रितेश तामसोय , जिप सदस्य जय प्रकाश महतो , युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल , कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप, नगर अध्यक्ष मो.सलीम , रमेश ठाकुर, राम सिंह सावैयां, सुरसेन टोपनो, राकेश सिंह, रामा शंकर पांडेय, सुशील दास सहित कोल्हान प्रमंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे.

काम करने वालों को संगठन में पद दें :

सोनाराम बैठक में जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि ऐसे लोगों को संगठन में पद देना है, जो काम करना चाहते हैं. अगर किसी प्रखंड या मंडल के अध्यक्ष काम नहीं करते हैं, तो दूसरों को मौका दें. हम ईमानदारी से कार्य नहीं करेंगे, तो संगठन को मजबूत नहीं कर पाएंगे. हमें ग्राम सभा स्तर पर जाकर सरना धर्म कोड की मांग की बात रखनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है