Chaibasa News : संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता 28 जुलाई को चाईबासा में होगी

पद्मावती जैन सशिवि मंदिर में संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य की बैठक हुई

By ATUL PATHAK | July 11, 2025 11:21 PM

चाईबासा. चाईबासा स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य की बैठक हुई. इसका शुभारंभ तीन बार ओमकार ध्वनि के साथ हुआ. बैठक में जमशेदपुर विभाग के सह विभाग प्रमुख ब्रेन टुडू शामिल हुए. बताया गया कि वंदना सह गीत प्रशिक्षण वर्ग 19 जुलाई को चाईबासा में आहूत किया गया. इसके लिए प्रमुख शिशु वाटिका की क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गयी. 28 जुलाई को संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता चाईबासा में होगी. इसके लिए छह विषयों के अलग-अलग प्रमुख बनाये गये हैं. वे अपने-अपने विषय को प्रमुखता से देखेंगे. प्रश्न तैयार करने के लिए प्रमुख के तौर पर उमाशंकर व सुजाता को जिम्मेदारी दी गयी.

बैठक में पिल्का के प्रधानाचार्य जगदीश जी, पंप रोड, चक्रधरपुर के प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान, थई के प्रधानाचार्य सचिन दास, तुलसी भवन, चक्रधरपुर के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है