Chaibasa News : चेंबर के सातों पदाधिकारी निर्विरोध
चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 की कमेटी गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है.
चाईबासा.
चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 की कमेटी गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है. इसमें नामांकन पर्चा दाखिल करने की तिथि 29 व 30 अगस्त निर्धारित है. हालांकि, पहले दिन सभी नामांकन पत्र दाखिल कर दिये गये. ज्ञात हो कि कुल 17 पदों पर 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है. ऐसे में सातों पदाधिकारियों का निर्विरोध होना तय माना जा रहा है. दरअसल, अध्यक्ष (एक), उपाध्यक्ष (दो), सचिव (एक), संयुक्त सचिव (दो) व कोषाध्यक्ष (एक) के लिए उतने ही नामांकन पत्र भरे गये हैं. उक्त पदों के लिए चुनाव नहीं होना तय है. वहीं, कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. अब 31 अगस्त को नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच के बाद तस्वीर साफ होगी. ज्ञात हो कि निर्धारित दो दिनों की अवधि में कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इसके पूर्व 27 व 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया पूरी हो गयी थी, जिसमें कुल 18 नामांकन पत्र खरीदे गये थे. अब सभी खरीदे गये पत्र दाखिल कर दिये गये हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद अगला चरण नाम वापसी व इसके बाद नामांकन पत्र की जांच का है.चार सदस्यों को मनोनीत करेंगे निर्वाचित अध्यक्ष
विदित हो कि चाईबासा चेंबर की 21 सदस्यीय कार्यसमिति में 17 पदों के लिए चुनाव होना है. इनमें अध्यक्ष 01, उपाध्यक्ष 02, सचिव 01, संयुक्त सचिव 02, कोषाध्यक्ष 01 व कार्यकारिणी सदस्य के 10 पदाधिकारियों का चुनाव होना है. हालांकि, चार सदस्य निर्वाचित अध्यक्ष मनोनीत करेंगे. इनमें 02 सदस्य चाईबासा शहर से, 01 सदस्य चक्रधरपुर अनुमंडल से व 01 सदस्य जगन्नाथपुर अनुमंडल से होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
