Chaibasa News : चाईबासा की समृद्धि का झारखंड स्टेट टीम हुआ चयन

झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से योनेक्स - सनराइज ईस्ट जोन स्टेट टीम व व्यक्तिगत बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 4 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक जमशेदपुर स्थित मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम जेआरडी कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया है.

By AKASH | September 4, 2025 11:34 PM

चाईबासा.

झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से योनेक्स – सनराइज ईस्ट जोन स्टेट टीम व व्यक्तिगत बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 4 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक जमशेदपुर स्थित मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम जेआरडी कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया है. प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम की समृद्धि हेंब्रम का चयन झारखंड स्टेट टीम के अंडर-19 बालिका युगल में हुआ है. जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी ने बताया कि बहुत लंबे अरसे के बाद जिला से किसी बालिका का चयन स्टेट टीम के लिए हुआ है. उपायुक्त चंदन कुमार, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, एएसपी (अभियान) पारस राणा, नंदलाल रुंगटा, मुकुंद रुंगटा, डाॅ विजय मुंधड़ा, शिव रतन जोशी, सोहनलाल मुंधड़ा, बलराज कुमार हिंदवार, जगदीश जामुक , सुशील पूर्ति, राजेश बारी, सचिन कुमार राणा आदि ने समृद्धि हेंब्रम को शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है