Chaibasa News : बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, जलजमाव से बढ़ी परेशानी

चक्रधरपुर. लगातार हो रही बारिश के कारण रेलवे क्षेत्र व नगर परिषद इलाके के कई घरों में पानी घुस गया है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बारिश से

By ATUL PATHAK | July 13, 2025 11:31 PM

चक्रधरपुर. लगातार हो रही बारिश के कारण रेलवे क्षेत्र व नगर परिषद इलाके के कई घरों में पानी घुस गया है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बारिश से संजय व विंजय नदी का जलस्तर बढ़ गया है. निचले इलाकों में पानी भर गया है. शहर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा आ है. शनिवार रात व रविवार को दिनभर बारिश हुई. इससे जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रेलवे क्षेत्र के पोर्टरखोली, एकाउंट्स कॉलोनी, आरई कॉलोनी, रिटायर्ड कॉलोनी, दंदासाई वार्ड संख्या पांच, पातू कॉलोनी, केनाल रोड के कई घरों में पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि लगातार बारिश से काफी परेशानी हो गयी है. ड्रेनेज सिस्टम के अभाव में बारिश का पानी घरों में घुस रहा है. बारिश पानी के साथ कीड़ा मकोड़ा घरों में प्रवेश कर रहा है.

मूसलाधार बारिश से कई घरों में घुसा पानी, सामान बर्बाद

मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रविवार की सुबह तीन चार घंटे तक चली आंधी के साथ मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया. दर्जनों घरों में बरसात का पानी घुस गया. इससे घरों में रखे टीबी, फ्रिज विद्युत उपकरण बर्बाद हो गये. दूसरी तरफ अंकुवा गांव के मुंडा टोला जाने वाली मुख्य सड़क स्थित आरसीसी पुल का आधा हिस्सा बह गया. इससे वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. नदी में पानी उफान पर है. कच्छिहता स्थित फुलचंद दुकान समीप पुल तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है