Chaibasa News : पंचायतों में बच्चों को मिल रही कंप्यूटर की शिक्षा

पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण है सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र

By ATUL PATHAK | July 16, 2025 11:02 PM

मझगांव. मझगांव प्रखंड अंतर्गत नयागांव यूथ क्लब परिसर में बुधवार को सीइआरसी कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष हरे कृष्णा प्रधान ने की. इस दौरान एस्पायर के रमन ने कहा कि सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. एस्पायर का एकमात्र उद्देश्य है कि शत प्रतिशत बच्चे विद्यालय पहुंचें. सभी बच्चों को तकनीकी ज्ञान मिले. बच्चे शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी के क्षेत्र में भी आगे रहें. उन्हाेंने कहा कि आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. गांव में कंप्यूटर सेंटर नहीं होने के कारण बच्चे तकनीकी ज्ञान से वंचित रह जाते हैं. टाटा स्टील के सहयोग से एस्पायर संस्था सभी प्रखंड की चिह्नित पंचायत में सीइआरसी केंद्र के जरिए बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण तकनीकी ज्ञान देने के लिए प्रतिबद्ध है. एक प्रकार से बच्चे अपनी पंचायत में नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा का लाभ ले रहे हैं. केंद्र का संचालन स्थानीय कमेटी गठन कर बच्चों को न्यूनतम मात्र 50 रुपए में कंप्यूटर का ज्ञान दे रही है. समुदाय को भी केंद्र से कई प्रकार का लाभ मिल रहा है.

दो वर्षों में 1900 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया

नारायण मूर्ति ने कहा कि संस्था ने सर्वे की थी. इसमें मझगांव प्रखंड में 2156 बच्चे शिक्षा से वंचित थे. एस्पायर टीम ने कार्य करते हुए बीते दो वर्षों में शिक्षा से वंचित लगभग 1900 बच्चों को विद्यालय तक जोड़ने का कार्य किया है. बाकी बच्चों को भी विद्यालय में नामांकन का कार्य किया जा रहा है. बैठक में सुभाष पाठ पिंगुवा, बबलू पिंगुवा, अरुण कुमार प्रधान, मालती पिंगुवा, जन्नत पिंगुवा, राजू पिंगुवा, संजीव कुमार प्रधान, करण कुमार आपट, एम चिश्ती, अजय कंसारी, भानुप्रिया पान व चंदन मौलिक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है