chaibasa news: घर की खिड़की तोड़ जेवरात व 40 हजार नकद उड़ाये

चाईबासा के न्यू नीमडीह कॉलोनी में हुई घटना, सुरक्षा पर उठे सवाल

By DEVENDRA KUMAR | August 19, 2025 12:42 AM

चाईबासा. चाईबासा के न्यू कॉलोनी नीमडीह (गांधी टोला) में चोरों ने खिड़की का दरवाजा तोड़कर जेवरात समेत नकद 40 हजार रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में मकान मालिक अंजनी कुमार सिंह ने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. 16 अगस्त को दर्ज मामले में बताया है कि ब्रेन हेमरेज होने पर 23 मार्च को उनकी बेटी उन्हें इलाज कराने के लिए बेंगलुरु ले गयी थी. घर के ऊपरी मंजिल पर छोटा भाई रहता है. 14 अगस्त को सुबह छोटा भाई घर के आसपास के घास की सफाई करा रहा था. उसी समय उसने देखा का घर की खिड़की तोड़ी हुई है. झांक कर देखा तो घर के अंदर सामान बिखरे हुए थे. इसके बाद उसने फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर चाईबासा आये तो घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकद 40 हजार रुपये गायब पाया. उन्होंने बताया कि लाखों रुपये के जेवरात की चोरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है