Chaibasa News : राज्य में एक केंद्र पर शिक्षकों का डायट प्रशिक्षण पर भाजपा ने उठाया सवाल

प्रखंड स्तर पर तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजन करने की मांग

By AKASH | December 5, 2025 10:46 PM

जैंतगढ़.

समग्र शिक्षा अभियान झारखंड के आदेश पर इन दिनों राज्य भर के शिक्षकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण रांची के जेसीइआरटी कार्यालय में चल रहा है. डाइट की ओर से तीन चरणों में सीपीडी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राज्य के शिक्षकों को बारी- बारी से 20 घंटे का आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसपर भाजपा ने प्रश्न उठाया है. पूर्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गगराई ने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षकों का शोषण है. सरकार शिक्षकों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. पूरे राज्य के शिक्षकों के लिए एक ही केंद्र में प्रशिक्षण देना समझ से परे है. राज्य में शीत लहरी है, ऐसे में सुबह पांच बजे रिपोर्टिंग करना गलत है. शिक्षकों को दूसरे दिन प्रशिक्षण समाप्त करने के बाद रात्रि सात बजे स्थल छोड़ने का आदेश है. रात्रि सात बजे के बाद अधिकांश क्षेत्रों के लिए वाहन मिलना मुश्किल है. ऐसे में शिक्षकों को लॉज आदि में रहना होगा. ठंड के कारण महिला शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. शिक्षकों को एक दिन पहले जाना और एक दिन बाद वापस लौटना होगा, जिससे चार दिनों तक विद्यालय में पठन- पाठन बाधित रहेगी.

झारखंड में प्रशिक्षण औपचारिकता मात्र

श्री गागराई ने कहा कि झारखंड में प्रशिक्षण औपचारिकता और आई वाश है. प्रशिक्षण उबाऊ नहीं होना चाहिए. लगातार शिक्षकों को पांच बजे से सात बजे तक प्रशिक्षण देने से वे ऊब जाएंगे. ऑन लाइन का युग है. प्रथम चरण में जिस प्रकार ऑन लाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, उसी प्रकार से सरकार वैकल्पिक व्यवस्था कर ऑन लाइन प्रशिक्षण का आयोजन करे या अगर फिजिकली प्रशिक्षण अनिवार्य है तो इसे दो दिन की जगह तीन दिनों का गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड स्तर पर किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है