Chaibasa News : देश को गर्त में ले जा रही भाजपा, असल मुद्दों से भटका रही : सज्जन
कांग्रेस ने पार्टी की मजबूती के लिए संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है.
चाईबासा.
कांग्रेस ने पार्टी की मजबूती के लिए संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है. वर्ष 2025 को संगठन का वर्ष घोषित किया है. इस अभियान के तहत जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का सर्वसम्मत चयन का प्रयत्न किया जायेगा. उक्त बातें मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सह पश्चिमी सिंहभूम जिला के आब्जर्वर सज्जन सिंह वर्मा ने कहीं. वे बुधवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया चल रही है. राहुल गांधी का चिंतन है कि संगठन कैसे मजबूत व सशक्त हो. सृजन अभियान से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ना है. वर्तमान में देश के हालात किसी से छिपी नहीं है. भाजपा देश को गर्त में ले जा रही है. देश के असली मुद्दों से लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. भाजपा किसान हित में बात नहीं करती है, सिर्फ मन की बात करती है.कार्यकर्ताओं की रायशुमारी से चुने जायेंगे जिलाध्यक्ष : बलमुचु
राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ प्रदीप बलमुचु ने कहा कि जिला अध्यक्ष चयन के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जायेगी. प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. कार्यकर्ताओं के सुझाव को हाई कमान तक भेजेंगे.
दावेदारी करने वालों के आवेदन भी लिए जायेंगे
महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि जिले के 18 प्रखंडों में जाकर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. सभी के विचारों से वन-टू-वन अवगत होंगे. जिला अध्यक्ष उसी को चुनेंगे, जो परिवार की तरह पार्टी व संगठन के साथ हमेशा खड़ा रहे. जो जिला अध्यक्ष की दावेदारी करना चाहते हैं, उनके आवेदन भी लिए जाएंगे. जिला अध्यक्ष दावेदारों से वन-टू-वन चर्चा की जायेगी. मौके पर सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
