Chaibasa News : बेटा के साथ रहेंगे माता-पिता, सरकारी स्तर पर होगा इलाज
वर्षों से चला आ रहा पारिवारिक विवाद आखिरकार कानूनी हस्तक्षेप व सामूहिक प्रयास से सुलझ गया.
चक्रधरपुर.
वर्षों से चला आ रहा पारिवारिक विवाद आखिरकार कानूनी हस्तक्षेप व सामूहिक प्रयास से सुलझ गया. चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ला निवासी अर्जुन प्रसाद साव और उनके पुत्र आलोक साव के बीच लंबे समय से मनमुटाव और आपसी झगड़े की स्थिति बनी हुई थी. आये दिन होने वाले विवाद और मारपीट से तंग आकर बीते मंगलवार को अर्जुन साव अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी शकुंतला देवी के साथ पवन चौक पर धरने पर बैठ गये और न्याय की गुहार लगायी थी. समाचार पत्रों में रिपोर्ट प्रकाशित होने पर मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) पश्चिमी सिंहभूम तक पहुंचा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने इस पर त्वरित संज्ञान लिया और सचिव रवि चौधरी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद सचिव, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, पैनल अधिवक्ता आदित्य विश्वकर्मा, चिकित्सक अंशुमन शर्मा, थाना प्रभारी अवधेश कुमार, पीएलवी श्वेता रवानी और राजशेखर रवानी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की.दो घंटे चली वार्ता बनी परिवार को जोड़ने की कड़ी
करीब दो घंटे चली वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी. यह तय हुआ कि आलोक साव अपने माता-पिता के साथ सौहार्द्र और शांति से एक ही घर में रहेंगे तथा वे माता-पिता की देखभाल करेंगे. छोटे भाई को भी घर आने-जाने की पूरी स्वतंत्रता दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
