Chaibasa News: तेज रफ्तार बाइक पोल में टकरायी, युवक की मौत

चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग के तुइबीर के पास हुई दुर्घटना, बड़ी मां को पैसे देने के बहाने बाइक लेकर घर से निकला था

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 11, 2025 12:28 AM

चाईबासा.मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तुइबीर के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पोल से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान मंझारी थाना क्षेत्र के डेमकापदा गांव के बुटकाबासा टोला निवासी 20 वर्षीय सोमनाथ बिरुवा के रूप में की गयी है. घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां गुरुवार सुबह करीब चार बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.

एक दिन पूर्व बाहर से मजदूरी कर गांव लौटा था सोमनाथ

परिजनों ने बताया कि सोमनाथ बिरुवा हाल ही में दूसरे राज्य से मजदूरी कर मंगलवार को ही अपने गांव लौटा था. बुधवार दोपहर लगभग एक बजे वह भगाबिला गांव अपनी बड़ी मां को पैसे देने के बहाने बाइक लेकर घर से निकला था. लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. मृतक की मां सुनीता बिरुवा ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग छह बजे उन्हें हादसे की जानकारी मिली. वे अपनी बेटियों के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचीं, लेकिन तब तक सोमनाथ की मौत हो चुकी थी. परिजनों का यह भी कहना है कि सोमनाथ घरवालों से झूठ बोलकर निकला था. असल में वह चक्रधरपुर अपनी एक महिला मित्र से मिलने गया था और लौटते समय यह हादसा हो गया. सोमनाथ चार भाइयों में सबसे छोटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है