Chaibasa News : साइबर ठगबाजों से सावधान रहें सेवानिवृत्त रेलकर्मी : डीआरएम

चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 28 रेलकर्मी 29 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गये.

By AKASH | August 29, 2025 11:22 PM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 28 रेलकर्मी 29 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गये. सेवा के अंतिम दिन शुक्रवार को महात्मा गांधी सभागार में आयोजित समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई. समारोह में मुख्य अतिथि डीआरएम तरुण हुरिया ने रेलकर्मियों को सेवानिवृत्ति के समस्त भुगतान प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) पुस्तिका, मेडिकल कार्ड, यात्रा पास व सेवा मेडल बैग भेंट किया. मौके पर डीआरएम ने कहा कि रेलकर्मी रेलवे के परिवार हैं. सेवानिवृत्ति के बाद भी रेलवे की सुविधा से जुड़े रहेंगे. सेवानिवृत्त में मिलने वाली एकमुश्त राशि जीवन भर की गाढ़ी कमाई है. इसे सुरक्षित रखें. साइबर ठगों से सतर्क रहें. अपने व परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत करें. अपनी सेहत पर ध्यान दें. अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करें. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने रेलकर्मियों को उन्हें बेहतर और सराहनीय सेवा के लिए सराहना की. सहायक मंडल वित्त प्रबंधक पारुल सिंह ने रेलकर्मियों को अपनी धनराशि को सुरक्षित जगहों में निवेश करने का सुझाव दिया. सेवानिवृत्त होने वाले 28 रेलकर्मियों में विद्युत विभाग से 9, इंजीनियरिंग विभाग से 7, स्वास्थ्य विभाग से 2, परिचालन से 7, सुरक्षा से एक, संकेत व दूरसंचार से एक रेलकर्मी शामिल हैं.

शालीमार-रंगपाड़ा दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर से

चक्रधरपुर.

दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिये रेलवे ने 08047/08048 शालीमार-रंगपाड़ा-शालीमार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 08047 शालीमार-रंगपाड़ा स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर से 3 अक्तूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को शालीमार से शाम 5. 45 बजे खुलेगी. दूसरे दिन दोपहर 1.40 बजे रंगपाड़ा पहुंचेगी. वापसी में 08048 रंगपाड़ा-शालीमार स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 4 अक्तूबर तक प्रत्येक शनिवार को रंगपाड़ा से शाम 4.30 बजे खुलेगी. दूसरे दिन दोपहर 12.30 बजे शालीमार पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है