Chaibasa News : रेल संपत्ति चोरी व ट्रेनों पर पथराव मामलों में सख्ती बरतें : पी शंकर
रेलवे संपत्ति की सुरक्षा व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर चक्रधरपुर स्थित डीआरएम सभागार में गुरुवार को आरपीएफ की क्राइम मिटिंग हुई.
चक्रधरपुर.
रेलवे संपत्ति की सुरक्षा व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर चक्रधरपुर स्थित डीआरएम सभागार में गुरुवार को आरपीएफ की क्राइम मिटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी ने की. इस संगोष्ठी में चक्रधरपुर रेल मंडल के 12 आरपीएफ पोस्ट (थाना) व अमलाजुड़ी, आसनबनी, बांसपानी, बड़बिल व बामड़ा आउट पोस्ट में दर्ज आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही जनवरी से 31 जुलाई तक अपराध से जुड़ी विभिन्न फाइलों को खंगाला गया.बिमलगढ़ में हुई विस्फोट की घटना पर समीक्षा की गयी
श्री कुट्टी ने ट्रेनों में स्कॉटिंग के लिये आरपीएफ को जीआरपी के साथ तालमेल से अपराध पर अंकुश लगाने का दिशा- निर्देश दिया. बिमलगढ़ में हाल में हुई विस्फोट की घटना पर समीक्षा की गयी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो. श्री कुट्टी ने रेल मंडल से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों व रेल परिसर में अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचने, ट्रेनों में यात्रियों की सुख-सुविधाओं में बाधा डालने वाले व गंदगी फैलाने वालों, नशे की हालत में असामाजिकता फैलाने, ट्रेनों में महिलाओं के लिये आरक्षित कोच व स्थान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने, ट्रेनों व स्टेशनों में सिगरेट व तंबाकू का सेवन करने, ट्रेनों में खतरे की जंजीर खींचने, अवैध वेंडिंग, गंदगी फैलाने व अनाधिकृत रूप से यात्रा करने, रेल संपत्ति चोरी व ट्रेनों में पत्थराव आदि मामलों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिये. इस मौके पर सहायक सुरक्षा आयुक्त अमरेश चंद्र सिंहा, अग्निदेव प्रसाद, 12 स्टेशनों के ओसी प्रभारी, क्राइम ब्रांच व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
