Chaibasa News : मानसिक बीमारी है नशे की लत
चाईबासा स्थित महिला कॉलेज के बीएड मल्टीपर्पज हॉल में गुरुवार को सीआरपीएफ 174 बटालियन और कॉलेज के आइक्यूएसी व एनएसएस यूनिट ने नशामुक्ति अभियान चलाया.
चाईबासा.
चाईबासा स्थित महिला कॉलेज के बीएड मल्टीपर्पज हॉल में गुरुवार को सीआरपीएफ 174 बटालियन और कॉलेज के आइक्यूएसी व एनएसएस यूनिट ने नशामुक्ति अभियान चलाया. मुख्य वक्ता सीआरपीएफ-174 बटालियन के कमांडेंट मनोज डांग व असिस्टेंट कमांडेंट शांति किस्कू रहे. वक्ताओं को पौधे व छात्राओं की बनायी गयी पेंटिंग्स को प्रतीक चिह्न के रूप में भेंट दिया गया. प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि नशे की लत एक मानसिक बीमारी है. कमांडेंट मनोज डांग ने नशा के मनोवैज्ञानिक कारणों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि नशे की लत के कई मनोवैज्ञानिक कारण हो सकते हैं. इनमें मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, सामाजिक दबाव, भावनात्मक संकट व व्यक्तिगत अनुभव शामिल है. असिस्टेंट कमांडेंट शांति किस्कू ने कहा कि संगति से मनुष्य अच्छा व बुरा बनता है. विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी व मंच संचालन सेमेस्टर-3 की छात्रा श्रद्धा बोस ने किया. इस अवसर पर सीआरपीएफ 174 द्वारा महिला कॉलेज चाईबासा को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. मौके पर डॉ निवारण महथा, डॉ सुचिता बाड़ा, डॉ राजीव लोचन नमता, सितेंद्र रंजन सिंह, मदन मोहन मिश्रा व अन्य प्राध्यापक समेत सेमेस्टर टू व थ्री की छात्राएं शामिल हुईं. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
