Chaibasa News : शिशुओं के सर्वांगीण विकास पर जोर

द्मावती जैन सशिवि मंदिर में रविवार को चार दिवसीय प्रांतीय शिशु वाटिका आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सह कार्यशाला का शुभारंभ हुआ.

By AKASH | August 17, 2025 11:25 PM

चाईबासा.

पद्मावती जैन सशिवि मंदिर में रविवार को चार दिवसीय प्रांतीय शिशु वाटिका आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सह कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्या विकास समिति के झारखंड प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, सचिव तुलसी प्रसाद ठाकुर, सह विभाग प्रमुख ब्रेन टुडू, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, सदस्य अनंत लाल विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, शिशु वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने कार्यशाला का शुभारंभ किया. मौके पर अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि नकुल को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. श्री नकुल ने बताया कि शिशु वाटिका भारतीय संस्कृति व जीवन मूल्यों पर आधारित पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदान करती है. शिशुओं के सर्वांगीण विकास पर जोर देती है. उन्होंने माता की भूमिका को आत्मसात करने की दृष्टिकोण से जीजाबाई के बारे में जानकारी दी.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित कार्यशाला

चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला का प्रस्तावना सचिव ने रखा है. उन्होंने कहा कि शिशु वाटिका पूर्णतः राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित है. इसमें जो शैक्षणिक संरचना बनी है, उसी का यहां अनुपालन होना है. शिशु मंदिर योजना में भारतीय दर्शन,हिन्दू संस्कृति व गुरु कुल शिक्षण पद्धति का उपयोग हमलोग 1952 से ही कर रहे हैं. कार्यशाला में प्रांत के आठ विभाग से शिशु वाटिका के कुल 34 शिक्षिकाएं उपस्थित हुई. कार्यशाला 20 अगस्त को सामाप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है