Chaibasa News : जिले में शराब की 47 दुकानों की बंदोबस्ती होगी, मिले 179 आवेदन

पश्चिमी सिंहभूम जिले में शराब की 47 दुकानों की बंदोबस्ती की जायेगी. अबतक उत्पाद विभाग को 179 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

By AKASH | August 21, 2025 11:06 PM

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले में शराब की 47 दुकानों की बंदोबस्ती की जायेगी. अबतक उत्पाद विभाग को 179 आवेदन प्राप्त हुए हैं. शुक्रवार को समाहरणालय में लाॅटरी प्रक्रिया से चयन होगा. इसकी पारदर्शिता बनाये रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देखा जायेगा. जिला की 47 दुकानों में 45 कंपोजिट व 2 देसी शराब की दुकानें संचालित है. चयनित अभिकर्ता को 25 अगस्त तक सिक्युरिटी मनी, टैक्स व प्रमाणपत्र आदि विभाग में जमा कराना होगा. शराब की दुकानों की बंदोबस्ती के लिए 20 ग्रुप बनाये गये हैं. लॉटरी सिस्टम के आधार पर पहला, दूसरा व तीसरे भाग्यशाली अभिकर्ता का चयन किया जायेगा. सबसे पहले जिसका चयन होगा उस व्यक्ति को दुकान के संचालन के लिए चुना जाएगा. किसी कारणवश यदि पहला अभिकर्ता असमर्थता जताते हैं, तो उस स्थिति में दूसरे व इसी प्रक्रिया के तहत दूसरे के भी असमर्थता जताने पर तीसरे अभिकर्ता तक चयन किया जायेगा.

शहर में चलाया ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान

चाईबासा. उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर चाईबासा के शहरी इलाके में गुरुवार को ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर जांच अभियान चलाया गया. अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार व जिला यातायात प्रभारी संतोष कुमार मौजूद रहे. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में दुर्घटना के मुख्य कारणों में ड्रंक एंड ड्राइव भी है. नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर 10,000 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है