Chaibasa News : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से जागरुकता का संदेश दिया
रेलवे समपार फाटक पर सुरक्षित आवागमन की जानकारी दी गयी
चक्रधरपुर.
अंतरराष्ट्रीय समपार जागरुकता दिवस पर लोटापहाड़-सोनुवा के वैद्यमारा समपार फाटक पर नुक्कड़ नाटक कर सुरक्षित आवागमन की जानकारी दी गयी. इस दौरान मंडल सांस्कृतिक संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. दपू रेलवे के निर्देश पर चक्रधरपुर रेलमंडल में आने वाले सभी स्टेशनों पर अंतरराष्ट्रीय समपार जागरुकता दिवस मनाया गया. इसके तहत शुक्रवार को समपार फाटकों पर सुरक्षित आवागमन के लिए डीसीए द्वारा वैद्यमारा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान वैद्यमारा समपार फाटक के पास डीसीए के कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक किया गया. उन्हें मानव सहित समपार फाटक बंद रहने की स्थिति में पार करने का जोखिम नहीं उठाने की सलाह दी गयी. हमेशा रेलवे फुटओवर ब्रिज का उपयोग करने के बारे में बताया गया. इस दौरान रेलकर्मियों ने संरक्षा से संबंधित हैंडबिल व पंपलेट बांटे गये. इस अवसर पर राजेश कुमार, गौरव घोष, राजीव शुक्ला, अभिजीत मित्रा, राजा कुमार व रामू शर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
