Chaibasa News : खान व भूतत्व विभाग के शौचालय में गिरने से चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मौत
चाईबासा स्थित खान एवं भूतत्व विभाग कार्यालय के शौचालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मौत हो गयी.
चाईबासा.
चाईबासा स्थित खान एवं भूतत्व विभाग कार्यालय के शौचालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उपेंद्र कुमार (56) के रूप में हुई. कर्मचारियों ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस कार्यालय में पहुंची और शौचालय का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला. सदर अस्पताल की एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. कर्मचारियों ने बताया कि उपेंद्र कुमार कार्यालय के ऑफिस के एक कमरे में अकेले रहते थे.मॉर्निंग वॉक से आने के बाद शौचालय गये थे
वे गुरुवार को मार्निंग वॉक से आने के बाद शौचालय गये थे. इसके बाद बाहर नहीं निकले. सुबह करीब 10 बजे सफाई कर्मी पहुंचा, तो शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद पाया. काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो कमरे में जाकर देखा. वे नहीं मिले. कमरे में पूजा के लिए फूल रखा हुआ था. शंका होने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अंदर गिरे हैं. पदाधिकारियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर परिजन चाईबासा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के दो पुत्र और एक बेटी है. परिजनों ने कहा कि उपेंद्र कुमार का पहले से ह्रदय रोग का इलाज चल रहा था. परिजनों ने बताया कि रोज फोन पर बात होती थी. आज सुबह बात नहीं हुई थी. बताया कि करीब पांच साल पहले रांची से ट्रांसफर होकर चाईबासा आये थे. उपेंद्र कुमार के परिवार रांची के नेपाल हाउस डोरंडा क्वार्टर में रहते हैं. उनका पैतृक गांव बिहार के शेखपुरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
