Chaibasa News : सभी सीएचसी में ब्लड बैंक और जगन्नाथपुर चक्रधरपुर व मनोहरपुर में ऑपरेशन शुरू होगा

जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई.

By AKASH | August 14, 2025 11:18 PM

चाईबासा.

जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. उपायुक्त ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 अगस्त तक संचालित सर्वजन दवा सेवन की जानकारी ली. डोर टू डोर जाकर दवा वितरण का लक्ष्य प्राप्ति का जोर दिया. अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पंचायत वार रात्रि चौपाल लगाने को कहा. पंचायत वार अबतक की रिपोर्ट मांगी. बैठक स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, 15वें वित्त आयोग व प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन से स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की जानकारी ली. उपायुक्त ने सितंबर माह तक चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर व मनोहरपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन के लिए आवश्यक संसाधनों का तत्काल आकलन करने और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस जेनरेट करने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया.

शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त ने बच्चों के टीकाकरण से संबंधित शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने व कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. टीबी मुक्त भारत के तहत लक्ष्य प्राप्त करने को कहा. जिला में संस्थागत प्रसव में वृद्धि लाने के उचित दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ सुशांत कुमार माझी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है