प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 2 नाबालिग समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, कच्चे रास्ते से 8 केन बम बरामद

Jharkhand news, Chaibasa news : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा गांव के कुंदरूबरू से पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के अनमोल उर्फ सुशांत एवं सागेन अंगरिया के दस्ते के 2 नाबालिग समेत 4 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इन नक्सलियों की निशानदेही पर गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुरूदुईया से माइलपी जाने वाले जंगल के कच्चे रास्ते पर लगाये गये 8 केन बम भी बरामद किया, जिसे सीआरपीएफ के बीडीडीएस टीम के द्वारा नष्ट किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2020 8:37 PM

Jharkhand news, Chaibasa news : चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा गांव के कुंदरूबरू से पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के अनमोल उर्फ सुशांत एवं सागेन अंगरिया के दस्ते के 2 नाबालिग समेत 4 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इन नक्सलियों की निशानदेही पर गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुरूदुईया से माइलपी जाने वाले जंगल के कच्चे रास्ते पर लगाये गये 8 केन बम भी बरामद किया, जिसे सीआरपीएफ के बीडीडीएस टीम के द्वारा नष्ट किया गया.

गिरफ्तार सदस्यों में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा गांव स्थित कुंदरूबुरू टोला निवासी 19 वर्षीय सेलाय सुंडी, टोंटो थाना क्षेत्र के हेसापी गांव के स्कूलसाई टोला निवासी 21 वर्षीय बबलू पूर्ति उर्फ लोकोने समेत 2 अन्य नाबालिग सदस्य शामिल है. तलाशी लेने पर उसके पास बैनर, चिट्ठी एवं जरूरत के अन्य सामान बरामद किया गया. पूछताछ करने पर अनमोल उर्फ सुशांत एवं सागेन अंगरिया के दस्ते में सक्रिय सदस्य के रूप में पूर्व में आइइडी बम ब्लास्ट करने, पोस्टरबाजी करने, लेवी वसूलने आदि कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.

पुलिस की पूछताछ में कच्चे रास्ते में केन बम बिछाने की बात कही. इसकी निशानदेही पर गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुरूदुईया से माइलपी जाने वाले जंगल के कच्चे रास्ते पर लगाये गये 8 केन बम भी बरामद किया है. इन बरामद केन बम को सीआरपीएफ के बीडीडीएस टीम द्वारा नष्ट किया गया.

Also Read: झारखंड के खिलाड़ियों के लिए सीधी नियुक्ति का आया मौका, जल्द करें आवेदन

इस संबंध में एसपी अजय लिंडा ने बताया कि विभिन्न स्रोतों से सूचना मिल रही थी कि कुइड़ा क्षेत्र में सादे लिबास पर पुलिस की गतिविधि लेने और दस्ता के लिए सामानों की क्रय की जा रही है. उक्त सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम के द्वारा कुइड़ा क्षेत्र में अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गोइलकेरा थाना में 30 अक्तूबर को कांड दर्ज कर 2 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दो नाबालिग को संप्रेक्षण गृह भेजा दिया गया है.

गिरफ्तार नक्सलियों का आपराधिक इतिहास

आरोपी बबलू पूर्ति उर्फ लोकोन का गोइलकेरा थाना में 31 जुलाई 2020 में 17सीएलए एक्ट, 19 सितंबर 2020 को यूएपी एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट, 9 फरवरी 2020 को 17 सीएलए एक्ट, वहीं सोनुवा थाना में 19 सितंबर 2020 को आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

अभियान में थे शामिल

अभियान में सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई, चक्रधरपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा, सहायक कमांउेंट पंकज राय, सुजीत कुमार, धीरेंद्र पाठक एवं इंस्पेक्टर एमसी जोशी के अलावा सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, गोइलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार एवं 60 बटालियन की एफसीबी कंपनी के बीडीडीएस टीम ब्रज प्रकाश एवं जिला पुलिस के जवान शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version