Chaibasa News : 16 हाथियों ने पांच हेक्टेयर में मकई की खेती को रौंदा
टोंटो प्रखंड के दुरुला, केंजरा व सान झींकपानी क्षेत्र में विगत तीन दिनों से 15-16 हाथियों के झुंड ने फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहा है.
झींकपानी .
टोंटो प्रखंड के दुरुला, केंजरा व सान झींकपानी क्षेत्र में विगत तीन दिनों से 15-16 हाथियों के झुंड ने फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहा है. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को जानकारी देने के बावजूद विभाग उदासीन बना हुआ है, जिससे ग्रामीणों में रोष है. हाथियों के झुंड ने बीती रात दुरुला के सालुका हेस्सा की डेढ़ एकड़ में लगी मकई की फसल को चट कर दिया. वहीं, अर्जुन बोयपाई की एक एकड़ में लगी मकई को रौंद कर बर्बाद कर दिया. वहीं बामिया बोयपाई के 45 डिसमिल व हरीश बोयपाई के 42 डिसमिल मकई के फसल को झुंड ने नष्ट कर दिया है.विभाग के पदाधिकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं
हाथियों के झुंड ने तीन दिनों में दुरुला व आसपास के किसानों की पांच हेक्टेयर धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथियों की सूचना देने के लिए वन विभाग को फोन किया जाता है, लेकिन विभाग के पदाधिकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं. ग्रामीणों ने विभाग से हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने व किसानों को उचित मुआवजा देने की पहल करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
