Chaibasa News : पिस्टल का भय दिखा युवक से ~11 हजार व मोबाइल की लूट

चक्रधरपुर-खरसावां मुख्य मार्ग पर पुरनिया स्कूल के पास चक्रधरपुर के युवक के साथ हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया.

By AKASH | December 9, 2025 12:01 AM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर-खरसावां मुख्य मार्ग पर पुरनिया स्कूल के पास चक्रधरपुर के युवक के साथ हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 6 बजे भागीरथ राव बाइक से टाटा से घर लौट रहा था. इसी दौरान पुरनिया स्कूल के पास कार सवार चार युवकों ने भागीरथ राव को रोका और कटारी से हमला कर दिया. पिस्टल सटाकर लूटपाट की. सभी अपराधी मंकी टोपी और मफलर लगाये थे. अपराधियों ने भागीरथ राव से 3000 नगद, पेटीएम से 8000 रुपये, मोबाइल व हेलमेट छीनकर भाग गया. भागीरथ राव टेल्को केक पेप्सिको में सेल्समेन का काम करता है. दोस्त के शादी में शामिल होने के लिए पटाखे लेकर चक्रधरपुर आ रहे था. तभी यह घटना घटी. घटना के बाद युवक किसी तरह जान बचाकर चक्रधरपुर पहुंचा. मुफस्सिल थाना को मामले की जानकारी दी. चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार बोड़दा पुल पहुंच कर पीड़ित से बात करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है