Chaibasa News : दुकान की सीलिंग काटकर 11 मोबाइल की चोरी, दो नाबालिग पकड़ाये, तीन फरार

नोवामुंडी बाजार के नेशनल इलेक्ट्रॉनिक में वारदात को दिया अंजाम

By AKASH | December 9, 2025 12:04 AM

नोवामुंडी.

नोवामुंडी बाजार स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रविवार रात चोरों ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रात करीब 12 बजे चार नाबालिग एस्बेस्ट्स हटाकर और सीलिंग काटकर दुकान के अंदर प्रवेश किया. इसके बाद 11 महंगे मोबाइल चोरी कर फरार हो गये. एक नाबालिग दुकान के बाहर खड़ा था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सुबह जब दुकान मालिक के पुत्र ने शटर खोला, तो दुकान के सामान बिखरे हुए थे. काउंटर पर रखे सभी मोबाइल गायब थे. स्थानीय लोगों की मदद से चोरी में शामिल दो नाबालिग को पकड़ लिया गया. उनके थैले से चोरी के 8 मोबाइल बरामद किये गये. तीन अन्य नाबालिग फरार हैं. पकड़े गये नाबालिग से पूछताछ की गयी, पर उन्होंने अपने साथियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. सूचना मिलने पर नोवामुंडी थाना की सब-इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची. दोनों नाबालिग को थाने ले गयी. शाम तक दुकानदार ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है