Chaibasa News : खेल दिवस पर जिले के 10 बुजुर्ग खिलाड़ी हुए सम्मानित
खेल दिवस पर सिंहभूम खेल प्रेमी समिति द्वारा शुक्रवार को रवींद्र भवन चाईबासा में वरिष्ठ विभूति खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
चाईबासा.
खेल दिवस पर सिंहभूम खेल प्रेमी समिति द्वारा शुक्रवार को रवींद्र भवन चाईबासा में वरिष्ठ विभूति खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिले के 10 बुजुर्ग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, खेल समिति के अध्यक्ष डीके बनर्जी और डॉ शिव प्रसाद ने किया. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने में जिले की सामाजिक संस्थाओं को महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बुजुर्ग खिलाड़ी हमारे लिए आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी जिस खेल से जुड़े होते हैं उसे अपना खेल जिंदगी भर याद रहता है. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश और डीके बनर्जी ने भी विचार रखे. समिति के सचिव काबू दत्ता ने स्वागत भाषण दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिव प्रसाद एवं मंच संचालन रमेश दास और शीतल बागे ने किया.ये बुजुर्ग खिलाड़ी हुए सम्मानित
समारोह में हॉकी में सलन मानकी, फुटबॉल में मो सलीम, क्रिकेट में सज्जन शर्मा, एथलेटिक्स में महेश विश्वकर्मा, तीरंदाजी में एल मूर्ति, बैडमिंटन में भरत सेठिया, टेबल टेनिस में डॉ कैलाश नाथ, लॉन टेनिस में एन मुरलीधर राव, शतरंज में जहांगीर आलम अंसारी और योगासन में जसपाल सिंह जस्सी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, मतलूब आलम, एम बिहारी, दिवाकर गोप, सुनीता पूर्ति, सुरसेन टोपनो, बिरजू रजक, जनक किशोर गोप, सूर्यकांत बोस, पंकज सिंह, राजू चरण, सहदेव किस्पोट्टा, नंदु फौजदार, सुशील कुमार ,आशीष बिरुवा, गार्दी मुंडा, सुशील महापात्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
