Bokaro News : पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Bokaro News : गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कश्मीर कॉलोनी में बोकारो कोलियरी अस्पताल के पीछे रहने वाले सूरज कुमार महतो का शव घर के पास पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 24, 2025 10:40 PM

गांधीनगर, गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कश्मीर कॉलोनी में बोकारो कोलियरी अस्पताल के पीछे रहने वाले लखन महतो के पुत्र सूरज कुमार महतो उर्फ कारु (21 वर्ष) का शव घर के पास पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. परिजन आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक के चाचा हरि महतो ने बताया कि सूरज शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे घर आया था. कुछ सामान रख कर फिर निकल गया. रात नौ बजे तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन करने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में जब पास के ही जंगल में खोजबीन की तो उसका शव मिला. उसने दुपट्टे से फांसी लगायी थी. इधर, जानकारी मिलने के बाद रात में ही गांधीनगर थाना के एसआइ रवि नारायण झा व एएसआई राजेश छतरी घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली. सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा गया. सूरज दो भाइयों में बड़ा था. उसकी दो बड़ी बहनें भी हैं. सूरज दिहाड़ी मजदूरी करता था. उसके पिता भी दैनिक मजदूर हैं. मुखिया प्रतिनिधि आनंद सिंह, मो फरीद, आरके दास आदि शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है