Bokaro News : अगलगी की दो घटनाओं में लाखों की क्षति

Bokaro News : गोमिया में अगलगी की दो घटनाओं में लाखों रुपये की क्षति हुई है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 12, 2026 11:33 PM

गोमिया में अगलगी की दो घटनाओं में लाखों रुपये की क्षति हुई है. धुर्वा मोड़ में ट्रैकर स्टैंड के पास रविवार की रात को एक होटल में आग लगी और दो गुमटियाें को भी चपेट में ले लिया. जब तक दमकल गाड़ी पहुंची, तब तक होटल सहित दोनों गुमटियां जल चुके थे. दमकल गाड़ी ने आग में काबू पाया. होटल संचालक चंदन कुमार ने बताया कि होटल का सारा सामान जल गया. एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आशंका है कि किसी ने दुर्भावनावश आग लगायी है. गुमटी मालिक उमेश कुमार ने बताया कि गुमटी खाली थी.

बैंक परिसर में मची अफरातफर

इधर, बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा परिसर में लगे डीजी सेट में सोमवार को आग लग गयी. आग और धुएं का गुबार देख कर लोग इधर-उधर भागने लगे. बैंक के सुरक्षा कर्मी ने सक्रियता दिखाते हुए अग्निशामक यंत्र की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. बैंक मोड़ में पहले से खड़ी आइइएल थाना के गश्ती दल की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझायी. बताया जाता है कि जेनरेटर की बैटरी में हुए शॉट सर्किट के कारण पहले जेनरेटर चालू हुआ और अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया. डीजी मालिक निजाम अंसारी ने बताया कि 30 एचपी के डीजी सेट में आग लगने से लाखों की क्षति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है