Bokaro News : हजरत बाबा पत्थर शाह के सालाना उर्स में उमड़े अकीदतमंद

Bokaro News : जरीडीह बाजार में हजरत बाबा पत्थर शाह का सालाना उर्स मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 13, 2026 12:19 AM

जरीडीह बाजार में हजरत बाबा पत्थर शाह का सालाना उर्स सोमवार को मनाया गया. मजार पर जियारत व चादरपोशी के लिए अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा. शाम को सबसे पहले कमेटी की ओर से सरकारी चादर चढ़ायी गयी. इसके बाद आम लोगों ने चादर चढ़ायी और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. इस अवसर पर लाउडस्पीकर से कव्वाली व नातिया कलाम कि सदाएं गूंजती रहीं. मजार को आकर्षण लाइटों से सजाया गया था. कई हिंदू और राजनीतिक दलों के लोगों ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी देकर मन्नत मांगी. स्थानीय पुलिस प्रशासन और मजार कमेटी के वॉलिंटियर शांति व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे. देर रात जलसा और नातिया मुशायरे का भी आयोजन किया गया. आयोजन को लेकर मजार कमेटी के सरपरस्त आबिद हुसैन, अध्यक्ष फिरोज कुरैशी, सचिव रिजजु खान, जावेद सिद्दीकी, वाजिद अली, मोहम्मद इमरान, शान कुरैशी समेत अन्य सदस्य सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है