Bokaro News : बकाया को लेकर मजदूरों ने अधिकारियों काे घेरा
Bokaro News : मजदूरों ने बकाया की मांग को लेकर राधा स्मेलटर्स कंपनी के कामगारों एवं अधिकारियों का घेराव किया.
बोकारो थर्मल. विस्थापित गांव नया बस्ती के मजदूरों ने बकाया की मांग को लेकर शनिवार को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के बी प्लांट का स्क्रैप कटिंग करने वाली कंपनी राधा स्मेलटर्स के कामगारों एवं अधिकारियों का घेराव किया. इन्हें कार्यस्थल पर जाने नहीं दिया. कंपनी के साइट इंचार्ज पवन कुमार शर्मा, बशीर सहित सभी कामगार प्लांट गेट के बाहर ही जमे रहे और बाद में लौट गये. कंपनी में गार्ड का काम करने वाले रोमिल कुमार व अख्तर अंसारी का कहना था कि कंपनी ने कार्य से बैठाने के बाद फाइनल भुगतान नहीं किया है. ट्रैक्टर मालिक दिलीप यादव व डीके कुमार ने कहा कि उनका तीन माह का बकाया है. जब तक बकाया का भुगतान नहीं किया जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा. कंपनी के साइट इंचार्ज का कहना कि सभी को बकाया का भुगतान सोमवार को कर दिया जायेगा.
विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति की कई मांगों पर बनी सहमति
विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति के साथ बीटीपीएस प्रबंधन की वार्ता शनिवार को डीजीएम कालीचरण शर्मा के कार्यालय में हुई. विस्थापितों की संशोधित सूची तैयार कर प्रबंधन को देने, अधिक से अधिक विस्थापित व स्थानीय युवाओं को नियोजन देने और पुनर्वास गांव नया बस्ती के रैयतों को जमीन का मालिकाना हक देने व गांव में पानी, बिजली उपलब्ध कराने को लेकर सहमति बनी. समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि साप्ताहिक बैठक रविवार को होगी और इसमें 15 सितंबर से घोषित प्लांट गेट पर महाधरना कार्यक्रम को लेकर निर्णय लिया जायेगा.वार्ता में डीजीएम कालीचरण शर्मा, वरीय प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, समिति के बालेश्वर यादव, वाजिद हुसैन, के अंसारी, रवि तुरी, सुरेंद्र घांसी, मस्लाउदीन अंसारी, जैकुल अंसारी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
