Bokaro News : आग तापने के दौरान महिला झुलसी

Bokaro News : गोमिया के करमटिया गांव में एक महिला आग तापने के दौरान झुलस गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 11, 2025 10:17 PM

गोमिया थाना क्षेत्र के करमटिया गांव निवासी सीतवा देवी (40 वर्ष) आग तापने के दौरान झुलस गयी. गुरुवार की सुबह वह आंगन में रखे चूल्हे में आग ताप रही थी. एकाएक उसकी नाइटी में आग पकड़ लिया और वह झुलस गयीं. ग्रामीणों ने तत्काल उसे सीएचसी गोमिया पहुंचाया. डॉ रंजन कुमार ने कहा कि महिला लगभग 50 प्रतिशत जल गयी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. महिला का पति बाहर मजदूरी करता है और अभी झारखंड से बाहर है.

पिछरी में कार के धक्के से दो छात्राएं घायल

फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में पिछरी के पास गुरुवार की सुबह एक कार के धक्के से स्कूटी सवार दो छात्रा घायल हो गयीं. तुपकाडीह के मानगो निवासी बीएससी की छात्रा काव्या कुमारी व संध्या कुमारी फुसरो से ट्यूशन पढ़ कर स्कूटी (जेएच 09 एवाइ 7946) से घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार स्कूटी को टक्कर मारते हुए फरार हो गयी. दोनों छात्रा सड़क पर गिर गयी. स्कूटी में पीछे बैठी संध्या के पैर व कमर में चोट लगी है. स्कूटी चला रही काव्या को हल्की चोट लगी है. सूचना पाकर संध्या के चाचा मनोज पाल घटनास्थल पहुंचे और दोनों को अपने साथ ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है