Bokaro News : नये प्लांट का स्वागत, मगर विस्थापितों व स्थानीय को मिले हक
Bokaro News : विस्थापित व प्रभावित संघर्ष समिति ने चंद्रपुरा में निकाली रैली
Bokaro News : चंद्रपुरा. बुधवार को विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति ने चंद्रपुरा में जन अधिकार रैली निकाली. रैली चंद्रपुरा स्टेशन से शुरू होकर थाना मैदान में पहुंची, जहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मो. सनाउल्लाह ने की. उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा बनने वाले नये प्लांट का स्वागत है, मगर यहां के लोगों को उसका हक मिलना चाहिए. पूर्व में भी डीवीसी प्रबंधन ने विस्थापितों से उनकी जमीनें ली, मगर उनको अधिकार नहीं दिया. कई विस्थापित अभी भी नौकरी के इंतजार में हैं. पूर्व प्रमुख सह समिति के संरक्षक अनिल महतो ने कहा कि 21 हजार करोड़ रुपये से नया प्लांट बनना है, इसलिए एक तिहाई हिस्सा कामगारों के लिए रखना होगा. संरक्षक मो. फकरूद्दीन ने कहा कि विस्थापितों एवं प्रभावितों को बनने वाले नये प्लांट में शत प्रतिशत रोजगार देना होगा. कुछ लोग यहां प्रबंधन की जी हुजूरी कर रहे हैं. प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन ने कहा कि इस क्षेत्र में बेरोजगारी मुख्य समस्या है, जबकि पावर प्लांट होते हुए भी स्थानीय बेरोजगारों को काम नहीं मिलता. राजेंद्र महतो ने कहा कि यहां के बेरोजगार रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. मौके पर सदानंद महतो, सुरेंद्र दास, रंजीत कुमार, निर्मल ठाकुर, बिरस महतो, मो जुबैर, मंटू, राजेश, उदय गिरि, रवींद्र गिरि, भागीरथ महतो, छोटू, कलीम, जाबिर हुसैन, अनिल सिंह, महेंद्र महतो, मो. जब्बार, निजामुद्दीन, प्रकाश केवट आदि उपस्थित थे. सभा का संचालन कुलदीप महतो व धन्यवाद ज्ञापन रोशन लाल महतो ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
