Bokaro News : यूनियनों में भेदभाव पर आंदोलन की चेतावनी
Bokaro News : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ढोरी प्रक्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन चपरी गेस्ट हाउस में हुआ.
फुसरो. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ढोरी प्रक्षेत्र का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को चपरी गेस्ट हाउस में घुनू हांसदा की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव अखिलेश महतो, पर्यवेक्षक जयनारायण महतो, ढोरी अध्यक्ष सुभाष महतो, सचिव जयनाथ मेहता उपस्थित थे. केंद्रीय सचिव ने कहा कि एकजुट होकर मजदूरों के हक के लिए आवाज उठायें. प्रबंधन ने यूनियन के साथ भेदभाव किया तो आंदोलन किया जायेगा. एसडीओसीएम का कल्याणी एवं तारमी रोड सेल एक महीने से बंद है. इससे हजारों लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा है. प्रबंधन कोयला आवंटित करते हुए रोड सेल को सुचारू ढंग से संचालित करे. पर्यवेक्षक ने कहा कि यूनियन में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी काम करें. मौके पर गणेश रजवार, प्रेमचंद महतो, बाबूराम मांझी, मनोहर कुमार, मो अनवर हुसैन, संतोष महतो, अख्तर अंसारी, दिलीप प्रसाद, अर्जुन दिगार, गंगाराम करमाली, बुधन सिंह, जीतन मांझी, गोपी मांझी आदि मौजूद थे.
ढोरी क्षेत्रीय कमेटी का पुनर्गठन
मौके पर ढोरी क्षेत्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, उपाध्यक्ष शिवधनी पटेल, पंचू राम, रामअवतार सिंह, सचिव जयनाथ मेहता, संगठन सचिव मिथिलेश सिंह, दिलीप प्रसाद, झरिया उरांव, संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार महतो, अर्जुन दिगार, सह सचिव मंगल हांसदा, राधे श्याम मांझी, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार चुने गये. कई कार्यकारिणी सदस्य भी बनाये गये. एसडीओसीएम परियोजना कमेटी में अध्यक्ष बीडी कुशवाहा, उपाध्यक्ष धनेश्वर सिंह, सचिन जमालुद्दीन अंसारी, उप सचिव फूलचंद मांझी, संगठन सचिव पान बाबू, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. एसडीओसीएम एक्सकैवेशन कमेटी में अध्यक्ष गणेश रजवार, उपाध्यक्ष दीपक तुरी, सचिव प्रेमचंद महतो, उप सचिव घनश्याम महतो, संगठन सचिव कुलदीप प्रजापति, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार तुरी सहित कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
