Bokaro News : अंचल कार्यालय में बेमियादी धरना पर बैठे ग्रामीण

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड के जुनोडीह के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 10, 2025 12:12 AM

नावाडीह प्रखंड के जुनोडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को अहारडीह के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो के नेतृत्व में अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. जूनोडीह के जुमराती राय, सरफराज राय, चेतलाल महतो, एतवारी महतो, पुरन महतो आदि ने बताया कि हम सभी को नावाडीह के चौकीदार द्वारा 11 नवंबर को अंचल कार्यालय से जारी किया गया नोटिस दिया गया था. इसमें विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चानो निवासी अलाउद्दीन राय के आवेदन के आलोक में खाता नंबर 11 प्लॉट 611 रकवा एक एकड़ 23 डिसमिल जमीन की मापी का जिक्र है. जबकी उक्त भूमि जूनोडीह निवासी चमन महतो व सुखलाल महतो 1986 का रजिस्ट्री प्राप्त है. अलाउद्दीन राय उक्त फर्जी कागजात बना कर जमीन हड़पना चाहता है. मामले की निष्पक्ष जांच हो व दोषी पर कार्रवाई की जाये. मौके पर राजेश कुमार, दिनेश कुमार, असगर अली, चेतलाल महतो, कलाम राय, सेवा महतो, निजाम राय, देवीलाल महतो आदि मौजूद थे.

गोमिया में आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल जारी

बकाया मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. कर्मियों ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं की जायेंगी, हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर मो इम्तियाज आलम, हीरालाल रवानी, महेश महतो, नीतीश कुमार, सुरेश कुमार, चंद्रदेव रविदास,रीना कुमारी,पुनीता कुमारी,सुजीत कुमार, दिलीप राम, उमा खलखो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है