Bokaro News : असंगठित मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन

Bokaro News : खासमहल कोनार परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ विस्थापित असंगठित मोर्चा ने प्रदर्शन किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 30, 2025 12:11 AM

गांधीनगर, सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत खासमहल कोनार परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ विस्थापित असंगठित मोर्चा बरवाबेड़ा, कुरपनिया बस्ती, लोधरबेड़ा द्वारा शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. मोर्चा के संरक्षक गुलाम जिलानी ने कहा कि केएसएमएल, बीकेबी आदि आउटसोर्सिंग कंपनियां असंगठित मजदूरों को उनका वाजिब हक नहीं दे रही है. एचपीसी का पालन नहीं किया जा रहा है. निर्धारित वेतनमान भी नहीं दिया जाता है. आवाज उठाने वाले कामगारों को काम से निकलने की धमकी दी जाती है.

चरणबद्ध आंदोलन की चेतावन

कहा कि बरसात में मशीनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सारी वस्तुस्थिति से स्थानीय विधायक व यूनियन प्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया है. अगर जल्द सकारात्मक पहल नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जफर अली मुंशी, इश्तियाक, राजा,अंसारुल, मुदस्सर,अब्दुल राजा, नौशाद, हसमत, शाकिर, जावेद, रौशन, नसीम, मुस्तफा, रवि कुमार, राजू गोप,आकाश कुमार, विनोद लोहार, संजू चौहान,अजय कुमार पांडे, कृष्णा कुमार चौहान, रवि गोप, नजीर हुसैन, शिव शंकर, राम कुमार चौहान, प्रकाश, टिंकू हाड़ी, प्रेम ओरिय, हुलास महतो, इजहार, हसनैन, नसीम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है