Bokaro News : संयुक्त मोर्चा ने कथारा वाशरी में किया प्रदर्शन
Bokaro News : प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन, दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
Bokaro News : कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी में कार्यरत कर्मचारियों के दसवां वेजबोर्ड का बकाया ओटी एरियर भुगतान करने सहित श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बुधवार को संयुक्त मोर्चा द्वारा परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. साथ ही प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया. इसके पूर्व परियोजना वन फाइव कार्यालय से जुलूस निकाला गया, जो परियोजना कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. मौके पर यूनियन नेताओं ने कहा कि बकाया ओटी एरियर भुगतान के लिए प्रबंधन के समक्ष कई बार संयुक्त मोर्चा ने आवाज बुलंद की, परंतु आज तक भुगतान नहीं किया गया. इसी तरह कॉलोनियों एवं प्लांट के रख-रखाव के लिए प्रबंधन द्वारा एएमसी कार्य आवंटित किया गया है, लेकिन संबंधित संवेदकों द्वारा एक भी काम सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. कथारा वाशरी रिवर साइड मोटर पंप हाउस चहारदीवारी पिछले कई महीनों से टूटी हुई है. कैंटीन के निकट बना शौचालय हमेशा बंद रहता है. कॉलोनियों में पिछले कई दिनों से बिजली कटौती की जा रही है. मोर्चा की ओर से कहा गया कि उपरोक्त समस्याओं पर 15 दिनों के अंदर प्रबंधन द्वारा पहल नहीं की गयी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.
पीओ ने समस्याओं पर जल्द पहल का दिया आश्वासन :
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद पीओ अमरेंद्र कुमार ने जल्द ही वार्ता बुलाकर क्षेत्रीय एवं परियोजना स्तर पर जल्द ही पहल करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर मोर्चा के रामेश्वर कुमार मंडल, कृष्णा बहादुर,सर्वजीत कुमार पांडेय, रंजय कुमार सिंह, रामविलास रजवार, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद वारिस, कमलकांत सिंह, दयाल यादव, मानस सिन्हा, मो जकारिया,अरविंद कुमार सिंह, नूर आलम, मो मुख्तार, सुरेश चौहान, उमेश सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
