Bokaro News : कल शुरू होगा अनधिकृत कब्जा हटाने का अभियान
Bokaro News : बीएसएल के संपदा न्यायालय की आम सूचना से कब्जाधरियों में मचा हड़कंप
Bokaro News : बोकारो. संपदा न्यायालय-बोकारो इस्पात संयत्र, बोकारो की आम सूचना से अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों में रहने वाले अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सम्पदा न्यायालय बोकारो इस्पात संयंत्र बोकारो द्वारा पारित आदेशों में कहा गया है कि अधिकृत प्लॉट, भूमि व आवासों को खाली कर संपदा बकाया का भुगतान कर दें, अन्यथा इन्हें बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा और किसी भी तरह की क्षति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों काे खाली कराने का कार्य दो दिसंबर 2025 से शुरू किया जायेगा.
बोकारो स्टील प्लांट की प्लॉट/भूमि व क्वार्टर पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है. बीएसएल प्रबंधन ने इसको लेकर सख्त हो गया है. दो दिसंबर से प्लॉट/भूमि व आवासों काे खाली कराने का अभियान शुरू होगा. प्रबंधन इसकी तैयारी में जुट गया है. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति हो चुकी है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कब्जा वाली जमीन व प्लॉट के साथ विभिन्न सेक्टरों के कब्जा वाले क्वार्टर को भी खाली कराया जायेगा.आम सूचना के जारी होने के बाद से प्लॉट, भूमि व आवासों पर कब्जा करने वालों में हड़कंप है. चौक-चौराहे पर प्रबंधन के आम सूचना की चर्चा हो रही है. बीएसएल क्वार्टर पर कब्जा व जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर प्रबंधन एक्शन मोड में है. मतलब, क्वार्टर पर कब्जा व जमीन पर अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अनधिकृत प्लॉट,भूमि व आवासों काे खाली कराने का कार्य सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित उन सभी सेक्टरों व आस-पास के क्षेत्रों में चलेगा, जहां बीएसएल की प्लॉट,भूमि व आवासों पर कब्जा है. रानीपोखर, बैधमारा, नरकरा, बनसिमली, डुमरो, करहरिया, पिपराटांड़, रामडीह मोड़, सेक्टर-9 में रोड के दोनों ओर, बसंती मोड़ से चंदपुरा रोड व अन्य सीमावर्ती स्थानों पर कब्जा है.
बीएसएल अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण व जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त जारी :
लकड़ी गोला व माराफारी क्षेत्र में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की उत्तर दिशा, रेलवे कॉलोनी से सटे बीएसएल की जमीन पर व बालीडीह क्षेत्र में थाने के पीछे बीएसएल अधिग्रहीत भूमि पर अवैध निर्माण व जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त जाली दस्तावेजों द्वारा की जा रही है. इस बाबत स्थानीय प्रशासन को भी बीएसएल-नगर प्रशासन की ओर अवगत कराया गया है. उक्त सभी क्षेत्रों में संपदा न्यायालय-बोकारो की ओर बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है. इसलिए बीएसएल प्रबंधन ने ऐसे गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को आगाह किया है कि बीएसएल की अधिग्रहीत भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त न करें, अन्यथा अवैध निर्माण हटाने के अलावा उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रबंधन का एक्शन प्लान तैयार :
बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने का बृहद अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए प्रबंधन की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है. बीएसएल क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराया जायेगा. बीएसएल की जमीन पर से कब्जा हटाया जायेगा. क्वार्टर का भाड़ा और प्लॉट के रिन्यूअल की राशि वसूली जायेगी. रिन्यूअल नहीं कराने वाले प्लॉट को कैंसिल किया जायेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान तेज किया जायेगा. बीएसएल की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित पाली प्लाजा हॉल सहित अब तक 50 प्लॉट को कैंसिल किया जा चुका है. 50 प्लॉट के कैंसिल करने की प्रक्रिया पाइपलाइन में है. बोकारो स्टील की जमीन पर जहां अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है, उन्हें तत्काल रोका जा रहा है.आवश्यकता पड़ने पर प्लॉट कैंसिल कर किया जा रहा अधिग्रहण :
जिन मामलों में संपदा न्यायालय द्वारा पूर्व में ही बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है, उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. केस दायर कर खाली कराने व अवैध निर्माणों को हटाने का कार्य हो रहा है. अतिक्रमण रोकने के साथ जन-जागरूकता अभियान चला कर जन-सामान्य को इसके प्रति अवगत कराया जा रहा है. जिन प्लॉटधारियों ने बकाया संपदा बिल का भुगतान नहीं किया है या प्लाट का रिन्यूअल नहीं कराया है, उनके खिलाफ अभियान और तेज किया गया है. बकाया भुगतान, रिन्यूअल का नोटिस जारी किया जा रहा है. अनुपालन न होने पर लोक परिसर (बेदखली) अधिनियम के तहत कार्रवाई हो रही है. आवश्यकता पड़ने पर प्लॉट कैंसिल कर उसका अधिग्रहण भी किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
