Bokaro News : बकाया रुपये के लिए आपस में भिड़ीं दो महिला दुकानदार

Bokaro News : सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के सेंटर मार्केट की घटना

By MANOJ KUMAR | June 23, 2025 12:56 AM

Bokaro News : सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के सेंटर मार्केट में रविवार को उधार ली गयी राशि को लौटाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये. इस दौरान एक पक्ष की महिला ने दुकान पर अपने भाई को बुलाकर मारपीट की. इसमें एक व्यक्ति के सिर में चोटें आयी हैं. जबकि दुकान का शीशा तोड़ दिया गया. मारपीट के बाद मामला सेक्टर 12 थाना पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अपूर्वा ब्यूटी पार्लर की संचालिका से पड़ोस की दुकानदार गुड़िया ने उधार पैसा ली थी. गुड़िया के अनुसार तीन हजार उधार ली थी. दो हजार दे दिया था. एक हजार रविवार को देने पहुंची थी. जबकि पार्लर संचालिका के अनुसार गुड़िया ने अधिक पैसे ले रखा था. इसलिए दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद पार्लर संचालिका के जीजा आ गये. इसके बाद गुड़िया ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. साथ ही भाई को बुलाकर मारपीट की. घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. सेक्टर 12 थाना में दोनों ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है