Bokaro News : स्टीम कोयला लोड की सूचना पर दो ट्रकों को कराया गया अनलोड

Bokaro News : जांच के बाद आरओएम ही निकला

By MANOJ KUMAR | June 21, 2025 12:19 AM

Bokaro News : सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में शुक्रवार को लोकल सेल में दो ट्रकों में स्टीम कोयला लोड होने की सूचना किसी ने आइआइएसएफ को दी. इसके बाद सीसीएल के अधिकारी तत्परता के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और ट्रक संख्या जेएच 02 एटी 4146 एवं जेएच 09 बीएफ 0860 को रोकवा कर वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ कोयले को अनलोड कराया. हालांकि जांच मे आरओएम (रन ऑफ माइन) कोयला ही मिला. इसके पश्चात पुनः आरओएम कोयला को ही लोड करा कर ट्रकों को भेजा गया. अमलो पीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि स्टीम लोड कोयला ट्रक की सूचना गलत थी. अमलो में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी. साथ ही अगर किसी कारणवश ऐसा होता है तो उन पर कठोर कार्रवाई करायी जायेगी. विदित हो कि इसके दो दिन पूर्व सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना में कोयला लोडिंग में अनियमितता का खुलासा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है