Bokaro News : पुराना बीडीओ ऑफिस में दो गुटों में जमकर हुई मारपीट
Bokaro News : युवाओं की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी है पुलिस
Bokaro News : फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस में गुरुवार की देर शाम को दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार युवा व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष सह फुसरो नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार के दुकान पहुंच कर किसी बात को लेकर दो युवक अभद्र व्यवहार करने लगे, जिससे मामला तनावपूर्ण हो गया और देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी. हालांकि मारपीट में कोई गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुआ है. मारपीट में शामिल युवक थाना क्षेत्र के ही सिंगारबेड़ा के बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया सहित कई अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस युवाओं की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
